जदयू की ओर से नीतीश कुमार अभी करेंगे वर्चुअल चुनावी रैली

अजय वर्मा

पटना : विधानसभा चुनाव की चौखट के समीप आकर भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सीधे चुनाव अभियान में नहीं उतरेंगे। वे अगले दो दिनों तक वर्चुअल रैली के जरिए ही जनता को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के मुताबिक वे अगले दो दिनों में 35 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।

- Advertisement -

12 अक्टूबर से होगा आरंभ

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी शुरुआत सोमवार यानी 12 अक्टूबर से करने वाले हैं। 12 अक्टूबर को नीतीश कुमार 6 जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। इसके बाद ही अन्य कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी।

भाजपा के ​अभियान का हुआ आगाज

एनडीए के दूसरे सहयोगी भाजपा ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है। रविवार को गया के गांधी मैदान में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आमसभा को संबोधित किया।

Sponsored
Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment