Bihar Unlock-06: सतर्कता के साथ पुरी तरह पटरी पर लौटे हालात, अभी यहां रहेंगी पाबंदियां

News Stump

पटनाः कोरोना की दूसरी लहर अब थम गई है और फिलहाल तीसरी लहर को लेकर अब तक कोई खास इनपुट नहीं है। ऐसे में सतर्कता के साथ बिहार एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने की दिशा में बढ़ चुका है। COVID-19 की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 5 चरणों के अनलॉक प्रक्रिया के बाद बुधवार को Bihar Unlock-06 की घोषणा कर दी है। Bihar Unlock-06 में लगभग उन तमाम पाबंदियों को हटा दिया है जो समान्य गतिविधियों में अब तक बाधक बने हे थे।

Bihar Unlock-06 की संपूर्ण जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट किया,‘कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे।‘

उन्होंने आगे लिखा,‘जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने आगे लिखा, ‘सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी। 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आगंतुकों के साथ) खुल सकेंगे।‘

हांलांकि, तीसरी लहर की संभावना को देखते हे सीएम नीतीश कुमार ने आम आवाम से सतर्क रहने की अपील भी की और लिखा, ‘तीसरी के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतनी जरूरी है।‘

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment