गृहराज्य मंत्री के बयान पर छिड़ा विवाद, तेजस्वी का पलटवार

अजय वर्मा
Advertisements

पटना : राजद को लेकर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बयान को लेकर बिहार में सियासी तूुफान मचा हुआ है। राजद की ओर से तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए उन पर तगड़ा हमला किया है।

क्या कहा था राजद के बारे में

चुनाव के मौके पर रैलियों में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चलता ही रहता है। इस बार यह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के उस बयान पर विवाद छिड़ गया है कि बिहार में अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनेगी तो कश्मीर के आतंकी यहां पनाह लेंगे। यह बात उन्होंने वैशाली की एक सभा में कही थी। उनका संकेत शहाबुद्दीन की तरफ था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाया।

तेजस्वी का पलटवार

इस बयान पर राजद के तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ऐसी टिप्प्णी को अगंभीर बताया और कहा कि पहले बेरोजगारी के आतंकवाद से तो वो लड़कर दिखायें। उन्होंने घृणा फैलाने वाली राजनीति से परहेज करने की सलाह भी दी।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment