भारी भीड़ से टूटा चुनावी मंच, घायल हो गये जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: मुजफ्फरपुर के मीनपुर विधानसभा क्षेत्र में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव का मंच टूट गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मंच से गिरकर पप्पू यादव घायल हो गये। उनके हाथ में चोट आई है।

अत्यधिक भीड़ के कारण टूटा मंच

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे थे। शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, झपहा में उनकी जनसभा के लिए मंच बनाया गया था। यहां पर पार्टी प्रत्याशी वीणा यादव के समर्थन में वे जनसभा संबोधित करने जा रहे थे। जैसे ही पप्पू यादव मंच पर पहुंचे, मंच भरभराकर नीचे गिर गया। पप्पू यादव के हाथ में चोट लग गई। मंच से गिरने वाले कई अन्य नेता भी घायल हो गए। पप्पू यादव को वहां से उठाया गया। इसके बाद वे यहां से पटना के लिए वापस रवाना हो गए।

नया मामला नहीं

रक्सौल में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। जनसभा करने पहुंचे भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। निरहुआ के मंच पर पहुंचते ही सभा स्थल पर शोर शुरू हो गया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। सभा स्थल पर लगाया गया पंडाल टूट गया, कई कुर्सियां भी इस दौरान टूट गईं।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment