सैन्यकर्मियों को तैनाती स्थलों पर ले जाने के लिए विशेष ट्रेन रवाना

News Stump
Advertisements

बेंगलुरुः देश में छाए करोना संकट के बीच शुक्रवार को लगभग 950 सैन्यकर्मियों को लेकर एक विशेष ट्रेन बेंगलुरु से रवाना हुई। ये सैन्यकर्मी उत्तर भारत के ऑपरेशन एरिया में तैनात अपनी यूनिटों को ज्वाइन करेंगे।

इन सैन्यकर्मियों ने बेंगलुरु, बेलगाम और सिकंदराबाद स्थित सेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। सभी सैन्यकर्मी अनिवार्य क्वारंटाइन अवधि से गुजर चुके हैं और चिकित्सकीय रूप से पूरी तरह फिट हैं। ट्रेन 20 अप्रैल को अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

सैन्यकर्मियों को लेकर रवाना की गई इस विशेष ट्रेन में कोरोना वायरस विड-19 के प्रबंधन के रूप में सभी सावधानियां बरती गईं हैं, जिनमें प्लेटफार्म, बोगियों और सामानों का कीटाणुशोधन शामिल है। इसके अलावा एक सैनिटेशन टनेल की भी स्थापना की गई थी। प्रवेश और स्क्रीनिंग के समय सामाजिक दूरी सुनिश्चित की गई थी।

रक्षा मंत्राल की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक देश के पूर्वोत्तर हिस्से में तैनात इकाइयों के सैन्यकर्मियों के परिवहन के लिए दूसरी ट्रेन को बाद के लिए निर्धारित किया गया है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment