लखनऊः जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में मंगलवार दिनांक 20.09.2022 को रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस (RPF Establishment day) पर परेड का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बल के महानिदेशक IPS संजय चन्दर परेड की सलामी लेंगे। उसके बाद मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश परेड की सलामी लेंगी व निरीक्षण करेंगी।
गौरतलब है कि 20 सितम्बर 1985 को ही रेलवे सुरक्षा बल को संघ के सशस्त्र बल का दर्जा दिया गया था। तब से ही रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस का आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर किया जाता रहा है। 22 मई 2006 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने भव्य परेड व समारोह में रेलवे सुरक्षा बल को ध्वज प्रदान किया।
RPF Establishment day समारोह में महानिरीक्षक अतुल श्रीवास्तव को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं दो सहायक सुरक्षा आयुक्त व 13 अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को विशिष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 2 जवानों को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक एवं 4 जवानों को उत्तम जीवन रक्षक पदक एवं एक जवान को जीवन रक्षा पदक से अलंकृत किया जाएगा।
बता दें जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी लखनऊ के प्रांगण में पहली बार अखिल भारतीय स्तर पर रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस (RPF Establishment day) परेड-2022 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल महानिदेशालय के उच्चाधिकारी गण, सभी क्षेत्रीय रेलों व उत्पादन इकाईयों के महानिरीक्षक व उपमहानिरीक्षक गण एवं बल के अधिकारी व जवान भाग ले रहें हैं। परेड का मुख्य आकर्षण रेलवे सुरक्षा बल कमाण्डो प्लाटून व महिला प्लाटून रहेगी।