पटनाः बिहार में आज 179 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ हीं प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की आंकड़ा 2,166 से बढ़कर 2,345 हो गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकांश मरीज प्रवासी हैं, जिन्हें स्क्रिनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था और इनका स्वाब सैंपल सेंटर से ही जांच के लिए भेजा गया था।
शनिवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सर्वाधिक रोहतास जिले के हैं जिनकी संख्या 31 है। इसके अलावें पॉजिटिव पाए जाने वालों में दरभंगा के 9, मधेपुरा के 19, मधुबनी के 4, सुपौल के 5 बांका के 6, पटना के 3, अरवल के 2 और औरंगाबाद, भागलपुर एवं बक्सर के 1-1 मरीज शामिल हैं। शाम की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए कुल 82 मरीजों में 10 महिलाएं हैं।
इससे पहले विभाग की तरफ से जारी बुलेटीन में मधुबनी जिले मे 14 वैशाली से 23, पटना में 7, बेगूसराय में 5, कटिहार में 13, खगड़िया में 12, सीवान और नवादा में 3-3, गया और लखीसराय में 2-2 सुपौल में 10 तथा नालंदा, औरंगाबाद और जमुई में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पाई गई थी।