अप्रैल में आ सकते हैं बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के रिजल्ट!

News Stump
Advertisements

पटनाः बिहार बोर्ड पिछले साल की ही तरह इस बार भी मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल माह में ही जारी कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को 7 मार्च तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की थी, जिसे अब 9 मार्च तक बढ़ा दिया है। वहीं, मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी 12 मार्च से शुरू होगा।

बता दें कि बिहार में बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं फरवरी में संपन्न हो चुकी हैं, और अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा जहां 3 फरवरी से शुरू हुई और 13 फरवरी को संपन्न हुई। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई और 24 फरवरी को संपन्न हो गई है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पहले से ही जारी है, जबकी मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी 12 मार्च से शुरू होने की सूचना है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment