प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडोमेर जेलेंस्‍की से बात

News Stump
Advertisements

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडोमेर जेलेंस्‍की के साथ बात की। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने जारी संघर्ष के कारण लोगों की मौत और सम्पत्ति के नुकसान पर गहरा दु:ख व्यक्त किया।

बातचीत के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसा की तत्काल समाप्ति और संवाद को फिर से शुरू करने के अपने आह्वान को दोहराया तथा शांति प्रयासों में किसी भी तरह का योगदान देने की भारत की इच्छा व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति  भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया। उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा सुविधा देने की मांग की।

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात

इससे पहले गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की थी बातचीत में रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन की हाल की परिस्थितियों से अवगत कराया था। प्रधानमंत्री ने अपने इस शाश्वस्त विश्वास को दोहराया था कि रूस और नाटो समूह के बीच के मतभेदों को केवल ईमानदार और गंभीर संवाद के जरिये ही हल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने तुरंत हिंसा बंद करने की अपील की थी और आग्रह किया था कि राजनयिक वार्तालाप तथा संवाद के रास्ते पर लौटने के लिये सभी पक्ष मिलकर प्रयास करें।

यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा पर हुई थी वार्ता

यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों और खासतौर से भारतीय छात्रों की सुरक्षा के बारे में प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति को अवगत कराया था तथा यह जानकारी भी दी थी कि भारतीय राजनयिक अधिकारी उन सबके यूक्रेन से सुरक्षित निकलने तथा भारत लौटने को उच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की थी कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल आपसी हितों के  परिस्थितिजन्य विषयों पर नियमित संपर्क बनाये रखेंगे।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment