नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहै कि भारत की विकास यात्रा में कोई भी पीछे न रहे। इसके लिए वंचित समुदायों का हाथ थामना जरूरी है। देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उन वर्गों और क्षेत्रों का हाथ पकड़ना होगा जो वंचित और पिछड़े हैं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दलितों, एसटी, पिछड़े और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्यों को अपनी ओबीसी सूची बनाने की शक्ति देने के लिए संसद में एक कानून पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में अब अखिल भारतीय कोटा योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण होगा।
Read also: लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी ने 8वीं बार किया ध्वजारोहण, देश को दिया नया मंत्र
बता दें, सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि भारत में चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना के तहत होगा।