प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन, शाम 4 बजे देश को देंगे संदेश

दीपक सेन
Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि वह कोरोना और चीन के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बारे में बात कर सकते हैं।
वह आत्मनिर्भर भारत के अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दे सकते हैं। देश में कोरोना के मामले साढ़े 5 लाख के करीब पहुंच चुके हैं।

मोदी की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक

इससे पहले भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप्स पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत प्र​चलित ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे माना जा रहा था की चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।

Advertisements

Share This Article
मुख्य संपादक
Leave a Comment