नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अमेरिका दौरे से वापस भार लौट आए हैं। लौटने के साथ ही रविवार को उन्हों ने चक्रवाती तुफान गुलाब को लेकर तैयारियों की जानकारी और हालात का जायजा लिया। उन्हों ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बातचीत की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
नवीन पटनायक से बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; “मुख्यमंत्री @नवीन_ओडिशा जी के साथ ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात की स्थिति पर चर्चा की। केंद्र ने इस प्रतिकूल स्थिति पर काबू पाने में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूँ।”
Discussed the cyclone situation in parts of Odisha with CM @Naveen_Odisha Ji. The Centre assures all possible support in overcoming this adversity. Praying for the safety and well-being of everybody.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2021
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बातचीत की जानकारी देते हुए पीएम ने ट्विट किया,‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ysjagan से बातचीत की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं।’
Spoke to Andhra Pradesh CM Shri @ysjagan and took stock of the situation arising in the wake of Cyclone Gulab. Assured all possible support from the Centre. I pray for everyone’s safety and well-being.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2021