पटनाः भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी फिल्मों या गानों की वजह से नहीं, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर फैल रही चर्चाओं के कारण सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर बीते कुछ दिनों से यह दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह ने चुपचाप तीसरी शादी कर ली है। इन अटकलों के बीच अब पवन सिंह के चाचा धर्मेन्द्र सिंह का बयान सामने आया है, जिसने इन दावों की सच्चाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
कैसे शुरू हुई तीसरी शादी की चर्चा?
दरअसल, पवन सिंह के हालिया जन्मदिन समारोह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में पवन सिंह एक महिला के साथ नजर आए, जिसके हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर दिखाई दे रहा था। बस यहीं से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और यूट्यूब चैनलों ने बिना किसी पुष्टि के यह दावा करना शुरू कर दिया कि पवन सिंह ने गुपचुप तीसरी शादी कर ली है।
देखते ही देखते यह खबर मनोरंजन जगत से निकलकर राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं तक पहुंच गई।
चाचा धर्मेन्द्र सिंह ने क्या कहा?
इन तमाम अटकलों पर अब पवन सिंह के चाचा धर्मेन्द्र सिंह ने साफ और दो टूक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तीसरी शादी की खबरों को पूरी तरह झूठ और बेबुनियाद बताया।
धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक, “पवन सिंह ने कोई तीसरी शादी नहीं की है। जो कुछ भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, वह सिर्फ अफवाह है। अगर शादी होती, तो परिवार को सबसे पहले जानकारी होती।”
उन्होंने यह भी कहा कि आजकल स्टार्स के साथ किसी भी महिला की एक तस्वीर या वीडियो वायरल होते ही उसे शादी से जोड़ दिया जाता है, जबकि सच्चाई उससे बिल्कुल अलग होती है।
वायरल वीडियो में दिखी महिला कौन?
परिवार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला किसी कार्यक्रम या पार्टी में मौजूद अन्य मेहमानों में से एक हो सकती है। किसी महिला का पारंपरिक पहनावे में होना या किसी कलाकार के साथ मंच साझा करना, शादी का सबूत नहीं हो सकता।
धर्मेन्द्र सिंह ने साफ कहा कि इस तरह की बातें जानबूझकर फैलाकर पवन सिंह की निजी जिंदगी को निशाना बनाया जा रहा है।
तलाक का मामला और अफवाहों का कनेक्शन
पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा तलाक का मामला भी इन अफवाहों की बड़ी वजह माना जा रहा है। मामला अभी अदालत में विचाराधीन है और कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। ऐसे में तीसरी शादी की खबरें न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना हैं, बल्कि कानूनी सच्चाई से भी परे हैं। परिवार का कहना है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तब तक शादी जैसी किसी भी बात का कोई आधार नहीं है।
सोशल मीडिया ट्रायल और स्टार की निजी जिंदगी
यह पहला मौका नहीं है जब पवन सिंह को निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा हो। पहले भी उनकी शादियों, रिश्तों और विवादों को लेकर अफवाहें उड़ती रही हैं। लेकिन इस बार परिवार ने खुलकर सामने आकर इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
Read also: पवन सिंह की तीसरी शादी: चर्चा का बाजार गर्म, जानिए क्या है सच्चाई
कुल मिलाकर पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर फैल रही खबरें अफवाह हैं। परिवार की ओर से इसका स्पष्ट खंडन किया गया है। तलाक का मामला अभी कानूनी प्रक्रिया में है। वायरल वीडियो को शादी से जोड़ना भ्रामक और गलत है
भोजपुरी सुपरस्टार की निजी जिंदगी को लेकर फैलाई जा रही सनसनीखेज खबरों पर फिलहाल परिवार का पक्ष साफ है—तीसरी शादी की कोई सच्चाई नहीं है।