पटनाः स्वतंत्रता बहुत महंगी चीज है। इसे हासिल करने के लिए न जाने कितने विर-विरंगनाओं ने अपने प्राणों की आहूति दी है। इसे हर हाल में संभालकर रखना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। यह कहना है पटना के IGIMS कैंपस स्थित DAV पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सबिता सिन्हा का।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का अभिवादन करते हुए श्रीमती सिन्हा ने कहा कि भारत विविध त्योहारों वाला गणराज्य है। यहां अलग-अलग क्षेत्रों और मज़हबों के अलग-अलग त्योहार होते हैं, लेकिन 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों ही हमारे राष्ट्रीय त्योहार है जो सबके लिए महत्वपूर्ण है।
यह वो दिन हैं जब संपूर्ण देश राष्ट्रीयता के भाव में विभोर होकर जश्न में डूब जाता है और बलिदानियों के बलिदान को याद कर गौरवान्वित हो उठता है। यह दिन हमारे आत्मविश्वास और हस्ती को दुनिया के सामने बल देता है। यह उस संकल्प का दिन है जो हमारे स्वतंत्र वजूद को बनाए रखने में महती भूमिका निभाता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए IGIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि यह एक त्योहार ही नहीं बल्कि एक बहुत बड़े संकल्प का दिन है, जो हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करता है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम कैसे खुद को सबल और संगठित बनाए रख सकते हैं। आज के दिन हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी इस आजादी को आजीवन ही नहीं बल्कि पीढी दर पीढी सदियों तक बरकरार रख सकें।
डॉक्टर मंडल ने एक चिकित्सक के नज़रिए से मौजूदा दौर की समस्या मोबाइल एडिक्शन पर अपनी बातों को रखते हुए उससे निजात पाने की जरूरत पर विचार करने की सलाह देते हुए कहा कि सभी को इस आदत से उबरने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने बताया की यह आदत कैसे समाज को खासकर छात्र-छात्राओं के जीवन पर कुप्रभाव डाल रहा है और कैसे इससे उबरा जा सकता है। उन्होंने अपने स्तर से इसके लिए विद्यालय में कैंप लगाकर विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने की भी बात कही।
वहीं इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गएं, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। छात्र-छात्रोओं को विद्यालय में शिक्षा, अनुशासन, कला और अन्य उपल्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया।