नोखा की आवाज़ पहुँची पटना, अब नीतीश कुमार के फैसले का इंतज़ार

अभय पाण्डेय

पटनाः नोखा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर एक बार फिर उम्मीदों की नई किरण दिखाई देने लगी है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर सरकार के समक्ष गंभीर और ठोस पहल शुरू कर दी है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे गए कई महत्वपूर्ण पत्र इस बात के प्रमाण हैं कि नोखा के समग्र विकास के लिए विधायक पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।

- Advertisement -

नासरीगंज में डिग्री कॉलेज की मांग

विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि प्रखंड नासरीगंज जैसे बड़े और घनी आबादी वाले क्षेत्र में अब तक डिग्री कॉलेज का अभाव है। इससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है, जिससे समय, धन और सुरक्षा—तीनों की समस्या उत्पन्न होती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप नासरीगंज में शीघ्र डिग्री कॉलेज खोला जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें।

जर्जर पुलों से जनता को राहत दिलाने की पहल

नोखा विधानसभा क्षेत्र में आवागमन की गंभीर समस्या को लेकर भी विधायक ने सशक्त आवाज उठाई है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि कुशल लाइन (केनाल) पर बने कई पुराने पुल जर्जर अवस्था में हैं।

विशेष रूप से जगतपुर–चौसा लाइन (केनाल), मणिपुर के पास और नासरीगंज (दक्षिण) आरा लाइन शामिल हैं।  इन पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है, जिससे शादी-विवाह, कृषि कार्य, व्यापार और दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से इन तीनों स्थानों पर नए पुल निर्माण के लिए शीघ्र आदेश देने का अनुरोध किया है।

मेडिकल कॉलेज से बदलेगी रोहतास की तस्वीर

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी ने दूरदर्शी पहल की है। उन्होंने रोहतास जिला अंतर्गत नोखा विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।

पत्र में  किन बातों का किया गया है उल्लेख

नोखा विधानसभा क्षेत्र काफी विस्तृत है। राजपुर प्रखंड (बरनांवाला) में 100 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध है। स्थान राष्ट्रीय पथ पटना–आरा–सासाराम मार्ग से सटा हुआ है। ऐसे में यहां मेडिकल कॉलेज बनने से न सिर्फ नोखा बल्कि पूरे रोहतास जिले को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

जनता में जगी नई उम्मीद

लगातार भेजे जा रहे इन विकास प्रस्तावों से साफ है कि विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी नोखा के विकास को लेकर पूरी गंभीरता से प्रयासरत हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर एक साथ ध्यान देना उनकी कार्यशैली को दर्शाता है।

अब बड़ा सवाल यही है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन प्रस्तावों पर मुहर लगाकर नोखा के विकास की रफ्तार को नई दिशा देंगे? अगर सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय आता है, तो यह तय माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में नोखा विधानसभा क्षेत्र विकास की नई इबारत लिखेगा। नोखा की जनता की निगाहें अब पटना की ओर टिकी हैं।

Sponsored
Share This Article
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।