ईवीएम नहीं एमवीएम बोलिए, बिहार की सभा में कहा राहुल गांधी ने

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: राहुल गांधी ने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वे अररिया में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

ईवीएम नहीं, एमवीएम बोलिए

उन्होंने कहा कि ईवीएम, एमवीएम है-मोदी वोटिंग मशीन लेकिन बिहार में इस बार युवा गुस्से में हैं। ऐसे में ईवीएम हो या एमवीएम, इस बार ‘गठबंधन’ जीत रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा ये रिश्ता एक दिन का नहीं, बल्कि जिंदगी भर का होना चाहिए। वो (पीएम मोदी) जितनी नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं मैं उतना ही प्यार फैलाने की कोशिश करता हूं। नफरत को नफरत से नहीं बल्कि प्यार से काटा जा सकता है।

मिलकर प्रदेश बदलने का काम करेंगे

राहुल ने कहा कि पंजाब में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने हैं, इसलिए वहां सही रेट मिलता है, इसलिए हमें मक्के को प्रोसेस करने के लिए फैक्ट्रियां बिहार में लगानी पड़ेंगी। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि ये फैक्ट्रियां आपके खेतों के बिल्कुल पास ही हों। मैं आपको कहना चाहता हूं कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो वह हर जाति, धर्म, गरीब, मजदूर और हर जिले की सरकार होगी। हम मिलकर इस प्रदेश को बदलने का काम करेंगे।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment