चिराग ने खुद छोड़ा एनडीए, नीतीश ही हमारे सीएम फेस : शाह

अजय वर्मा

पटना : चिराग पासवान का मोदी प्रेम और नीतीश का विरोध…इस विरोधाभासी खेल में अब पर्दा उठ गया है। लोजपा के भाजपा से भी दूरी ने जो बेचैनी बढ़ाई है, उसे दूर करते हुए अमित शाह ने साफ कह दिया है कि एनडीए से उनको हटाया नहीं गया बल्कि खुद अलग हो गया।

शाह का स्पष्टीकरण

गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने कहा है कि एनडीए और भाजपा ने चिराग पासवान को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। शाह ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में अगर एनडीए एकसाथ चुनाव नहीं लड़ रहा है तो इसके लिए चिराग ही जिम्मेवार हैं। नीतीश कुमार पर लगातार हमले से बात बिगड़ी। जब समझाने पर भी वे नहीं माने तब जाकर बिहार में एनडीए का स्वरूप बदला।

नीतीश ही बनेंगे सीएम

एक चैनल से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि भाजपा बिहार में नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनायेगी। चुनाव में चाहे भाजपा को कितनी भी सीट आये, यह फैसला नहीं बदलेगा। शाह ने दावा किया कि नीतीश ने बिहार में बहुत काम किया है से जदयू-भाजपा और उनका गठबंधन तीन-चौथाई सीटें जीतने जा रहा है।

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment