घोटालों की चर्चा पर शिक्षा मंत्री मेवालाल तलब, सीएम ने पूछा मामला

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: चारो तरफ हो रही शिकायतों के बाद दो दिन पूर्व शिक्षा मंत्री बने मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर तलब किया और आरोपों पर बात की।

घोटालों को लेकर चर्चा में

जदयू कोटे से मंत्री बने मेवालाल चौधरी घोटालों से संबंधित मामलों को लेकर चर्चा में थे। सोशल मीडिया पर तो लगातार उनकी और नवगठित सरकार की तीखी आलोचना हो रही है। आरोप लग रहा है कि पहले से रसातल में पहुंचे शिक्षा विभाग में ऐसा मंत्री देकर सरकार ने गर्त में पहुंचाने का काम किया है।

पत्नी की संदेहास्पद मौत का भी कलंक

मेवालाल पर आरोप तो यह है कि उनकी पत्नी की संदेहास्पद परिस्थियों में मौत के एक जिम्मेवार वह भी हैं। उन पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते 161 सहायक प्राध्यापकों की बहाली में घोटाला करने का आरोप है। प्राथमिकी भी दर्ज है। राज्यपाल रहते वक्त रामनाथ कोविंद ने मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच करायी थी और उन पर लगे आरोपों को सच पाया था। सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घोटाले का आरोप है। विधान परिषद में भी इस कांड को लेकर भारी हंगामा मचा था।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment