कोरोना पर सियासतः मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाया घटिया राजनीति का आरोप

अभय पाण्डेय
Advertisements

नई दिल्लीः दुनिया भर में पांव पसार चुके कोरोना के कहर से भारत को मुक्त करने के लिए जारी लॉकडाउन से देश भर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन करना एक एक बड़ा मशला बन चुका है। इसे लेकर देश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने BJP पर सियासी हमला बोलते हुए शनिवार को ट्वीट किया है।

सिसोदिया ने लिखा है, ‘मुझे बहुत दुख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली पानी काट दिया, इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं।यह गंभीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।’

सिसोदिया ने कहा, ‘आज दिल्ली के बॉर्डर पर जो लोग है वो केवल दिल्ली से नहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तक से आए लोग हैं। जो भी इस वक्त दिल्ली में है उसे छत देने और खाना देने की जिम्मेदारी हमारी है ताकि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी का लॉकडाउन सफल हो सके। लेकिन इससे मिलकर लड़ना होगा।’

बता दें लॉकडाउन के बाद देशभर में मजदूरों का अपने-अपने गांव के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। दिल्ली NCR का हाल बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शा चालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं।

Advertisements

Share This Article
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।
Leave a Comment