बिहार में 1 जून तक बढ़ा लाॅकडाउन, सीएम नीतीश ने साझा की जानकारी

अभय पाण्डेय

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। प्रदेश में कोरोना प्रकोप के मद्देनजर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैै। सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन की मियाद 1 जून तक बढ़ा दी है। पहले लॉकडाउन 15 मई तक थी। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है।

लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है,’कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’

Share This Article
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।
Leave a Comment