सरकार को मुसीबत में डालने वाले लालू खुद मुसीबत में फंसे

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: नीतीश सरकार के खिलाफ जेल से मुसीबत खड़ी करनेवाले लालू प्रसाद खुद मुसीबत में पड़ गये। अब जेल मैनुअल का उल्लंघन के खिलाफ पीआईएल दाखिल की गई है बल्कि रांची हाईकोर्ट शुक्रवार को जमानत नहीं देती है तो उनको रिम्स निदेशक के बंगले से बाहर कर रिम्स के पेइंग वार्ड में फिर से शिफ्ट किया जाएगा।

लालू के कारण हर कोई परेशान

लालू प्रसाद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रिम्स निदेशक के केली बंगले पर शिफ्ट किया गया है जिसके कारण नए निदेशक कामेश्वर प्रसाद को परेशानी हो रही है। वे मोरहाबादी स्टेट गेस्ट हाउस में रह रहे हैं। इसके एवज में उनको 400 रुपए रोज चुकाना पड़ रहा है।

मांझी—मुकेश को भी आया था फोन

भाजपा विधाययक ललन पासवान को लालू का फोन आने के अलावा जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी ने भी दावा किया है कि उनको भी लालू ने फोन किया था। जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि लालू प्रसाद ने कई बार हमारे लोगों को कॉल किया था और कहा था कि मांझी जी से बात करा दीजिए लेकिन हमने बात नहीं किया। मुकेश सहनी ने भी बताया कि उनके पास भी लालू प्रसाद का कॉल आया था, बात भी हुई लेकिन कहा कि वक्त आने पर वे खुलासा करेंगे।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment