पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावी नतीजों के बाद राजधानी की सड़कों पर राजनीतिक पोस्टरों की टक्कर ने नई चर्चा छेड़ दी है। जहां एक ओर पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) दफ्तर के बाहर लगे बड़े पोस्टर पर “सनातन धर्म की जीत” लिखा हुआ है और नीतीश कुमार को बधाई दी गई है, वहीं दूसरी ओर शहर के कई चौराहों और मुख्य मार्गों पर जनता दल यूनाईटेड (JDU) की ओर से लगाए गए पोस्टरों पर “हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सबको बहुत-बहुत धन्यवाद!” का संदेश नज़र आ रहा है।
बिहार में NDA के दोनों महत्वपूर्ण घटक दलों के पोस्टर न सिर्फ उनकी राजनीतिक सोच को बयां करते हैं, बल्कि चुनाव बाद जनता के सामने रखे जा रहे अलग-अलग संदेशों की झलक भी देते हैं।
BJP का सनातन पर फोकस, तो JDU ने दिया सभी धर्मों को धन्यवाद
BJP का पोस्टर अपनी वैचारिक लाइन को आगे बढ़ाते हुए ‘सनातन’ को केंद्र में रखता है, जबकि JDU का पोस्टर नीतीश के छवि के अनुकुल सभी धर्मों को साथ लेकर चलने का संदेश देकर समावेशी राजनीति पर जोर देता दिख रहा है।
दोनों दलों की रणनीति पर चर्चा तेज
राजधानी पटना में इन दोनों पोस्टरों की तुलना को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। राजनीतिक विश्लेषक इसे दोनों दलों द्वारा वोट बैंक को साधने की अलग-अलग रणनीति मान रहे हैं, वहीं आम लोग इसे चुनाव बाद बदलते राजनीतिक संदेशों की एक झलक बता रहे हैं।
NDA में विचारधारात्मक खींचतान!
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को मिले प्रचंड जनादेश के बाद पोस्टरों की इस जंग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की राजनीति में विचारधाराओं की खींचतान अब सड़कों पर भी साफ दिखने लगी है-और आने वाले दिनों में यह मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है।
