मुंबईः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आर्थर रोड जेल में बंद राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत से मिलने की इच्छा पर पानी फिर गया। इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी के एक अन्य नेता के जरिए जेल अधिकारियों से अनुमति लेने को कहा था, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया। संजय राउत फिलहाल पात्रा चाल घोटाले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सलाखों के पीछे हैं।
ठाकरे ने यह भी कहा कि संजय राउत से मुलाकात जेलर के केबिन में होनी चाहिए, लेकि जेल अधिकारियों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। जेल अधिकारियों ने कहा कि अदालत से बैठक की अनुमति मांगी जानी चाहिए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि बैठक जेलर के केबिन में नहीं हो सकती। यह जेल के नियमों के अनुसार ही होगा।
19 सितंबर तक जेल में रहेंगे संजय राउत
मुंबई की एक विशेष अदालत ने राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 19 सितंबर तक बढ़ा दी है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में छह घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था।