Lockdown 4 के अंत तक घरेलू विमान सेवाओं को शुरू करने के संकेत

News Stump
Advertisements

नई दिल्लीः देश पर छाए कोरोना संकट से उबरने के लिए जारी लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। लॉकडाउन की वजह से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं विकास की रफ्तार भी थम सी गई है। ऐसे में लड़खड़ाई अर्थव्यव्यस्था के बीच रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इस बीच यह ख़बर भी सामने आ रही है कि रेल की तरह सरकार घरेलू विमान सेवाओं (Domestic airlines) को भी शुरू करने की योजना बना रही है।

इस बाबात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हालात को देखते हुए घरेलू विमान सेवाओं को शुरू किया जा सकता हैं। लेकिन इन घरेलू विमान सेवा को बहाल करने का फैसला अकेले केंद्र सरकार नहीं लेगी। इसके लिए राज्यों को भी तैयार होने की जरूरत है। नागरिक उड्डयन के लिए अगर राज्यों की अनुमति मिल जाती है तो इस पर आगे की रणनीति तय होगी और सेवा बहाल की जाएगी।

घरेलू विमानों की उड़ान के संदर्भ में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब लॉकडाउन की अवधि को फिर से 14 दिन यानी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 मई तक निलंबित कर दिया गया है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment