Russia-Ukraine war: भारतीय नागरिकों की यूक्रेन यात्रा को लेकर भारत ने जारी की एडवाइजरी

News Stump

नई दिल्लीः महीनों पहले शुरू हुआ रसिया-यूक्रेन वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। धीरे-धीरे हालात पहले से ज्यादा भयावह होते जा रहे हैं। रसिया की तरफ से लगातार हो रहे हमलों की वजह से यूक्रेन में स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है। इसे लेकर भारत सरकार भी यूक्रेन में रह रहे या जाने वाले अपने नीगरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गई है। इसी के मद्देनज़र भारत सरकार ने यूक्रेन की यात्रा के विरुद्ध अपने नागरिकों के लिए बुधवार को एक विशेष एडवाइजरी जारी की।

Russia-Ukraine war की वजह से यूक्रेन में बिगड़ते हालात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त देश की अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। यूक्रेन की स्थिति की जानकारी को अद्यतन करने के लिए भारत सरकार के विशेष आधिकारिक हैंडल के माध्यम से सलाह जारी की गई है।

कीव (यूक्रेन) में भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, वर्तमान में यूक्रेन में छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को उपलब्ध माध्यमों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment