अहमदाबादः प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वारियर्स भी इसके जद में आने लगे हैं। अहमदाबाद में एक ही दिन 22 पुलिसकर्मि कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसे लेकर पुलिस विभाग ने चिंता जताई है। डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के साथ ही कोरोना वायरस वैक्सीन की दो खुराक लेने का भी निर्देश जारी किया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 12,978 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के कारण 153 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 11,146 मरीज ठीक हुए हैं।
अब तक, 4,40,276 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। उल्लेखनीय रूप से, राज्य में उपचार के दौरान 153 लोगों की मृत्यु हो गई है।
इस प्रकार गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 7508 लोग मारे जा चुके हैं। वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 722 लोग हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1,46,818 तक पहुंच गई है।