पूर्वी चंपारणः विधानसभा चुनाव में गोविंदगंज से प्रचंड जनमत से विजय पाने के बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधानसभा में विधायक दल के नेता राजू तिवारी (Govindganj MLA Raju Tiwari) लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। NDA कार्यकर्ता सम्मान समारोहों के माध्यम से वे हर पंचायत में जाकर जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस सम्मान समारोह में उनके साथ पूर्व विधायक राजन तिवारी (Rajan Tiwari), सुगौली विधायक राजेश गुप्ता सहित NDA के कई नेता शामिल रहे।

तिवारी का कहना है, “मेरे लिए जनता जनार्दन थी, है और हमेशा रहेगी। उनके आशीर्वाद के बिना मेरा राजनीतिक अस्तित्व शून्य है।” उन्होंने कहा कि गोविंदगंज का विकास और यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनका प्राथमिक लक्ष्य है।
जनतंत्र में जनता मालिक है, नेता नहीं- राजू तिवारी

MLA Raju Tiwari ने राजनीतिक व्यवहार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जीत के बाद अधिकांश नेता जनता को भूल जाते हैं, जबकि एक सच्चे जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जनता के हर सुख-दुःख में भागीदारी निभाना है।
आगे तिवारी ने कहा, “जनता की संतुष्टि ही किसी भी नेता की असली तरक्की है। जनता चाहे तो एक साधारण व्यक्ति को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है, और चाहे तो उसे राजनीति से बाहर भी कर सकती है। आज गोविंदगंज की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है और अपार जन-समर्थन देकर सदन तक पहुंचाया है, वह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी है। इस भरोसे को काम और परिणाम के ज़रिए साबित करना, और हर हाल में आपके आशीर्वाद को सार्थक करना-यही मेरी पहली प्राथमिकता है।”
उन्होंने कहा, “नेता तभी बड़ा होता है जब वह अपनी जनता की आवाज बनकर सदन में खड़ा हो। जनतंत्र जनता से ही चलता है, हम जैसे जननेता जनता के भरोसे ही टिके हैं।”
कार्यकर्ताओं को समर्पित जीत

गोविंदगंज विधायक ने NDA कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम उनके अथक परिश्रम और संगठनात्मक मजबूती का परिणाम है। तिवारी ने बताया कि “96,034 मतों के भारी समर्थन से जो विजयश्री मिली है, उसका श्रेय पूरी तरह जनता और NDA कार्यकर्ताओं को जाता है। यह जीत मेरी नहीं, गोविंदगंज की है।”
‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’- विकसित बिहार की ओर

लोजपा (रामविलास) के विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को उद्धृत करते हुए तिवारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जिस विकसित बिहार की परिकल्पना कर रहे हैं, उसकी मजबूत नींव अब पड़ चुकी है।
उन्होंने भरोसा जताया कि डबल इंजन की NDA सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और गोविंदगंज इस विकास यात्रा में सबसे आगे रहेगा।
जनता को संदेश- “हम सेवक हैं, आप मालिक”

अपनी पहचान ‘जनता के सेवक’ के रूप में बनाए रखने पर जोर देते हुए Raju Tiwari ने कहा-“इस देश की आवाम बहुत सरल है। उसे सिर्फ सही दिशा, सहयोग और सशक्त नेतृत्व की जरूरत है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे खुद को सेवक और जनता को मालिक मानकर काम करें।”
विधायक राजू तिवारी का संतुलित निवेदन

विधायक राजू तिवारी (MLA Raju Tiwari) ने अपने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि “आप सभी ने अपने विश्वास और अपने मतों के दम पर मुझे यहां तक पहुँचाया है। आपने मुझे वह ज़िम्मेदारी और शक्ति दी है, जिसके बल पर मैं आपके अधिकारों की रक्षा, विकास से जुड़े मुद्दों और जन-हित के प्रश्नों को पूरी मजबूती से उठा पाता हूँ। मैं इसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूँगा।”
आपसी समझ से ही करें स्थानीय विवादों का समाधान- तिवारी

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आपको एक बात समझनी होगी-घर, परिवार या मोहल्ले के अंदर होने वाले व्यक्तिगत झगड़े आपसी बातचीत से ही सुलझाए जाने चाहिए। ऐसे मामलों में किसी भी पक्ष का समर्थन करना मेरे लिए न तो उचित होगा और न ही व्यवहारिक, क्योंकि आप सभी मेरे अपने हैं। यदि मैं एक का पक्ष लूँ तो दूसरे से न्याय छूट सकता है, और मेरा उद्देश्य कभी भी किसी को आहत करना नहीं है। इसलिए ऐसे स्थानीय विवादों का समाधान आपसी समझ, बातचीत और सामाजिक परामर्श से ही करना सबसे बेहतर तरीका है।”
दूसरी बार भारी मतों से जीतकर लौटे राजू तिवारी (Govindganj MLA Raju Tiwari) अब अपने क्षेत्र में नई विकास योजनाओं को गति देने में जुटे हैं। जनता से जुड़ाव और कार्यकर्ताओं के सम्मान को प्राथमिकता देने की उनकी शैली-गोविंदगंज की राजनीति में नई ऊर्जा भर रही है।

