एक माह में दें 19 लाख रोजगार नहीं तो होगा आंदोलन : तेजस्वी

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: प्रतिपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यदि एक महीने के अंदर वायदे के मुताबिक बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला तो हम सड़कों पर जन आंदोलन करेंगे।

होगा जन आंदोलन

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने वादे के मुताबिक एक महीने के अंदर 19 लाख नौकरी नहीं दी तो खेत-खलिहानों से लेकर सड़कों पर विशाल जन आन्दोलन होगा। 1 करोड़ 56 लाख मतदाताओं ने कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई जैसे हमारे मुद्दों पर भरोसा किया है। हम उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। कड़ा संघर्ष जारी रहेगा।

15 साल में 60 घोटाले

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं। 15 साल में 60 बड़े घोटाले हुए हैं। भ्रष्टाचारियों का बचाव करना नीतीश कुमार की फितरत है। जदयू चोरी से सत्ता में आई है। बिहार में नीतीश कुमार का दल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। राजद सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कैबिनेट के दर्जनों मंत्री पर संगीन आरोप हैं।

Advertisements
Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment