चार एमएलसी बने एमएलए, विधान परिषद की 17 सीटें खाली

अजय वर्मा

पटना: विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद की 17 सीटें खाली हो गई है। चार एमएलसी तो चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। राज्यपाल कोटे के मनोनयन वाली 12 विधान परिषद सीटें पहले से खाली पड़ी हैं।

ये एमएलसी बने एमएलए

जो चार एमएलसी विधायक बने हैं, उनमें विनोद नारायण झा भाजपा से, रितलाल यादव राजद से, दिलीप राय और मनोज यादव जदयू के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। स्थानीय निकाय की दरभंगा जिले की एक एमएलसी सीट सुनील कुमार सिंह के निधन के चलते पहले से ही खाली है। बिहार में कुल 75 विधान परिषद सीटें हैं।

मनोनयन में विलंब

राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 सीटों पर चयन का मामला लंबित है। इसे चुनाव से पहले ही होना था, लेकिन राजग में आपसी सहमति नहीं बन पाने के चलते ये नहीं हो सका। नई सरकार के दो मंत्री फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। ये हैं अशोक चौधरी और मुकेश सहनी। इनको छह महीने के भीतर किसी न किसी सदन का सदस्य बनना होगा। ऐसे में अब माना जा रहा है कि राज्यपाल कोटे की 12 सीटों पर नीतीश कुमार जल्द ही प्रस्ताव राज्यपाल फागू चौहान को भेज सकते हैं।

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment