नई दिल्लीः अस्पताल में भर्ती देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर दवाओं और दुआओं का असर हो रहा है। उनकी हालत अब स्थिर हैं। यह जानकारी उनके बेटे और सांसद अभिजीत मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट के माध्यम से साझा की है।
दिन में अस्पताल ने एक बयान में कहा था, ‘‘श्री प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह भी कोई सुधार नहीं आया। वह गहरी बेहोशी में है और अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।’’
बाद में अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता जुझारू हैं और हमेशा रहे हैं। उपचार का उन पर धीरे-धीरे असर हो रहा है। मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की सभी शुभेच्छुओं से कामना करने की अपील करता हूं। हमें उनकी जरूरत है।’
With All Your Prayers , My Father is haemodynamically stable now . I request everyone to continue with your prayers & good wishes for his speedy recovery . Thank You 🙏#PranabMukherjee
— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 12, 2020
पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों से नाराज अभिजीत मुखर्जी ने कहा, ‘मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अब भी जिंदा है और ‘हेमोडायनामिक’ तौर पर स्थिर हैं। कई वरिष्ठ पत्रकारों के सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने से स्पष्ट हो गया है कि भारत में मीडिया फर्जी खबरों की एक फैक्टरी बन गई है।’
My Father Shri Pranab Mukherjee is still alive & haemodynamically stable !
Speculations & fake news being circulated by reputed Journalists on social media clearly reflects that Media in India has become a factory of Fake News .
— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 13, 2020
उन्होंने यह भी लिखा, ‘जब मैं देखता हूं कि भारत में कोरपोरेट मीडिया घराने, कुछ पत्रकारों और सोशल मीडिया पर लोग सुर्खियों में रहने के लिए जानबूझकर फर्जी खबरों का धंधा करने लगते हैं तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। एक ही झटके में एक जीवित व्यक्ति को मृत बनाने के लिए कितना गिर जाते हैं वे।’
My head hangs in shame when I see corporate media houses , few Journalists & many social media users here in India resort to peddling fake news in a deliberate & desperate attempt to garner publicity !
How cheap they are to make a living person dead at a stroke!#FakeNewsMedia
— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 13, 2020
इधर प्रणब मुखर्जी की बेटी एंव कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्वीट किया, ‘मेरे पिता के बारे में आ रही खबरें गलत हैं। मैं विशेषकर मीडिया से अनुरोध करती हूं, कि मुझे फोन ना करें…. ताकि अस्पताल से कोई भी अद्यतन जानकारी आने के समय मेरा फोन ‘बिजी’ ना हो।’
Rumours about my father is false. Request, esp’ly to media, NOT to call me as I need to keep my phone free for any updates from the hospital🙏
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 13, 2020
बता दें 84 साल के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी, तब से वे अस्पताल में ही भर्ती हैं। उनके हालत में सुधार के लिए जहां डॉक्टरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है, वहीं देश के कई हिस्सों में लोग पूजा-पाठ और हवन कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थाना कर रहे हैं।