लॉकडाउन में बेलगाम हुए अपराधी, गोली मारकर कर दी डॉक्टर की हत्या

News Stump
Advertisements

भागलपुरः लॉडाउन में पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से आम आदमी की गतिविधियों पर तो लगाम लग गया है, लेकिन अपराधि अब भी बेलगाम हैं। अपराधियों ने जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है।

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर विनित कुमार अपनी बाइक से कही जा रहे थे,  उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पर गोली दागनी शुरू कर दी। अपराधियों ने डॉक्टर पर एक के बाद एक लगातार चार गोली दागी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Read also: 22 दिनों से लापता बिहारी युवक को नहीं ढूंढ पाई दिल्ली पुलिस, बच्चे संग पत्नी बेसहारा

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पराधियों की शिनाख्त करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment