पटनाः ‘पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग’ (PAHAL) के चिकित्सा निदेशक एवं प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी को ’’चिकित्सा शिरोमनी सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। डॉक्टर तेजस्वी को यह सम्मान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए चित्रगुप्त पूजा समिति की तरफ से प्रदान किया गया है।
चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर स्थित बैंक मेन कॉलोनी के सामुदायिक भवन में पूजा समिति की तरफ आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष विवेक करपटने, कोषाध्यक्ष ज्योतिष चन्द्र प्रसन्न, सचिव पंकज करपटने, अंकेक्षण कृष्ण चन्द्र प्रसन्न, उपसचिव छोटे लाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थिति थे।
आपको बता दें अपनी कर्मठता और बेहतर समर्पित कार्य प्रणाली को लेकर डॉ तेजस्वी पूर्व में भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर अनेकों सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। PAHAL संस्था के माध्यम से डॉ तेजस्वी कई तरह की समाजिक गतिविधियों को करते रहते हैं। असहाय और गरीब लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा हो या फिर गरीब बच्चे-बच्चियों को स्किल्ड बनाना, डॉ तेजस्वी अपनी संस्था PAHAL के साथ जुड़कर इन सब के लिए हमेशा आगे रहते हैं।