कपिल देव को मिली अस्पताल से छुट्टी, जल्द शुरू कर सकेंगे अपनी दैनिक गतिविधि

News Stump
Advertisements

नई दिल्लीः भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गुरुवार को 61 वर्षीय कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला सिने में हो रहा दर्द दिल का दौरा है, जिसके बाद कपिल देव की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) हुई थी। अब वह स्वस्थ हैं।

अस्पताल ने बयान में कहा कि कपिल देव को आज दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई। वह बेहतर स्थिति में हैं और जल्द ही अपनी दैनिक गतिविधि शुरू कर सकते हैं। वह डॉ अतुल माथुर से लगातार परामर्श लेते रहेंगे।

कपिल देव के पूर्व साथी चेतन शर्मा ने कपिल और डॉ माथुर की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, अतुल माथुर ने कपिल पाजी की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की। वह अब स्वस्थ हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। यह तस्वीर अस्पताल से छुट्टी मिलने के समय की है।

एंजियोप्लास्टी ‘ब्लॉक’ हुई धमनियों को खोलने की प्रक्रिया है ताकि हृदय में सामान्य रक्त संचार हो सके। अस्पताल में भर्ती होने के बाद कपिल की स्थिति की जांच की गई और अस्पताल के हृदय रोग विभाग के निदेशक डॉ माथुर ने उनकी आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की।

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने 1983 विश्व विजेता कपिल देव के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की थी। उनके वेलविशरों भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे।

भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाए हैं। वह 1999 और 2000 के बीच भारत के राष्ट्रीय कोच भी रह चुके हैं। कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment