सरकार पलटने की लालू की साजिशों का फूटा भांडा, मचा बवाल

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: चुनाव में महागठबंधन की हार हो गई लेकिन जैसे—तैसे सत्ता हासिल करने की जुगत में लालू प्रसाद ने सरकार गिराने की साजिश की और भांडा फूट गया। हालांकि उनकी मंशा सफल नहीं हो सकी।

प्रलोभन दिया था मंत्री पद का

लालू प्रसाद की चाल का खुलासा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बीती रात किया था। रांची से लालू प्रसाद ने एनडीए के एक विधायक को सरकार गिराने के लिए मंत्री पद का प्रस्ताव दिया था। स्पीकर चुनाव में सरकार हार जाती तो सियासी भूचाल आ जाता।

एक्टिव रह सुमो ने भांडा फोड़ा

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद रांची से एनडीए विधायकों को फोन कर मंत्री बनाने का लालच दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद के 8051216302 पर फोन किया तो उन्होंने ने ही फोन उठाया। इसके बाद सुशील कुमार मोंदी ने लालू प्रसाद से कहा कि ऐसी गन्दी हरकत मत कीजिये। आप इसमें सफल नहीं होंगे। बहस भी हुई।

जदयू ने की आलोचना

इस बाबत जदयू और भाजपा के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नेताओं ने इसकी शिकायत सीबीआई और झारखंड सरकार से करने की बात कही है तो गिरिराज सिंह ने जंगल राज लाने की कोशिश कहा है।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment