कोयला मंत्रालय ने तीन कोल माइंस के लिए जारी किए आवंटन आदेश

News Stump

नई दिल्लीः कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को वाणिज्यिक कोयला खनन के तहत तीन और कोयला खदानों (Coal Mines) के लिए आवंटन आदेश जारी किए। सफल बोली लगाने वाले के प्रतिनिधियों को अपर सचिव (MOC) और नामित प्राधिकारी एम. नागराजू से आवंटन आदेश प्राप्त हुए।

- Advertisement -

इन तीन कोयला खदानों की संचयी उत्पादन क्षमता 3.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) और भूवैज्ञानिक भंडार 156.57 मीट्रिक टन है। इन खदानों से 408 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व मिलने की उम्मीद है और ये खदान 550 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश को आकर्षित करेंगे। इससे 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन कोयला खदानों के आवंटन के साथ ही, वाणिज्यिक खनन के तहत 89 एमटीपीए के संचयी पीआरसी के साथ अब तक 48 कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए जा चुके हैं।

अपने संबोधन के दौरान, अपर सचिव एवं नामित प्राधिकारी ने ऊर्जा सुरक्षा में योगदान के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने सफल बोलीदाताओं से दक्षता मापदंडों के अनुसार कोयला खदान के विकास को पूरा करने का भी अनुरोध किया।

Sponsored
TAGGED:
Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment