नई दिल्लीः BJP ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी संदर्भ में BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की निषाद पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा ने उन नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इसकी जानकारी जेपी नड्डा ने ट्वीटर के माध्यम से साझा की है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और लोकसभा सांसद प्रवीण निषाद से मुलाकात की।’
आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय निषाद जी व लोकसभा सांसद प्रवीण निषाद जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/bRC1WsQepR
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 15, 2021
इससे पहले मजबूत सामाजिक समीकरण तय करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात की थी। अपना दल (एस) और निषाद पार्टी भाजपा की सहयोगी रही हैं लेकिन सरकार में शामिल नहीं किए जाने को लेकर नाराज चल रही हैं।
बता दें, उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करने के लिए सामाजिक समीकरणों को मजबूत करना बेहद जरूरी माना जाता है। BJP ने 2017 विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में विभिन्न जाति आधारित छोटे दलों के साथ गठबंधन कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। पार्टी उसी सफलता को फिर से दोहराना चाहती है।