डबल इंजन की NDA सरकार में नया इतिहास लिख रहा है बिहार- दिलीप मिश्र

News Stump
Advertisements

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश मुख्यालय सह प्रभारी दिलीप मिश्र ने कहा कि डबल इंजन की NDA सरकार में बिहार नया इतिहास लिख रहा है। केन्द्र द्वारा बिहार में विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि योजनाओं को केन्द्र सरकार की मंजूरी से बिहार में विकास को नई रफ्तार मिली है।

मिश्र ने पटना-आरा-सासाराम फोरलेन हाईवे को केन्द्र की मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि इस सड़क का निर्माण हो जाने पर बिहार से यूपी और दिल्ली जाना बेहद आसान हो जाएगा। दिलीप ने कहा कि कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए एनडीए सरकार गंगा और कोसी नदी पर 6 जिलों में 5 पीपा पुल बनाएगी। इससे पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, मधेपुरा, खगड़िया और यूपी के बलिया की दियारे की बड़ी आबादी को फायदा होगा ।

मिश्र ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ा कृतिमान गढ़ने जा रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) 5,542 बेड की क्षमता के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा।

मिश्र ने कहा कि एनडीए सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अंत्योदय से राष्ट्रोदय के मंत्र के साथ बिहार के सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी विकास के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। एनडीए सरकार में बिहार विकास और जनकल्याण के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system