दूसरी पत्नी ज्योती से तलाक मामले में आरा कोर्ट पहुंचे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह

News Stump

भोजपुरः भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह गुरूवार को आरा सिविल कोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेने के लिए अर्जी लगा रखी है। पवन सिंह का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते हैं। पवन ने कोर्ट में साफ कर दिया है कि उन्हें अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक चाहिए।

वहीं पत्नी ज्योति भी उनके साथ नहीं रहना चाहती। हालांकि, कोर्ट ने अंतिम मौका दोनों को दिया है। कोर्ट ने दोनों को बुलाकर काफी समझाने की कोशिश की है। इधर ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर भी आरोप भी लगाए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 8 मार्च 2018 को उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान दोनों के बीच अनबन की बातें सामने आई थीं। फिर उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की चितबड़ा गांव की ज्योति सिंह से दूसरी शादी की, लेकिन ज्योति के साथ भी पवन की नहीं बनी। अब बात तलाक तक जा पहुंची है। पवन सिंह के वकील ने भी कहा कि अब दोनों का साथ रहना नामुमकिन है।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment