गोहिल की जगह सोनिया के करीबी भक्तचरण दास बने बिहार कांग्रेस प्रभारी

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: आखिरकार शक्ति सिंह गोहिल को हटाकर भक्तचरण दास को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बना दिया गया है। बीमारी का हवाला देकर गोहिल ने खुद आलाकमान से गुहार लगाई थी। भक्तचरण दास को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है।

दिल्ली प्रभारी बने रहेंगे गोहिल

दरअसल गोहिल बिहार के साथ—साथ दिल्ली कांग्रेस कमेटी के भी प्रभारी थे। उधर भक्तचरण दास के पास पहले से ही मणिपुर और मिजोरम प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हैं। इस बदलाव की सूचना कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर दी है।

गांधी परिवार के करीबी हैं दास

मालूम हो कि उड़ीसा से आने वाले भक्तचरण दास गांधी परिवार के वफादार राजनेताओं में शामिल हैंं। वे कालाहांडी से तीन दफे सांसद रह चुके हैं। उन्होंने राजनीति की शुरूआत समाजवादियों के साथ की थी। वे 1989 में वीपी सिंह की सरकार में उपमंत्री और चंद्रशेखर की सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रहे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गये और गांधी परिवार के करीब हो गये। वे कांग्रेस में सचिव थे और वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment