सिनेमा पर कोरोना का कहर, बड़े पर्दे की बजाय ZEE 5 पर रिलीज होगी “बमफाड़”

News Stump
Image Source- ZEE 5
Advertisements

मुंबईः लॉकडाउन की वजह से देश भर के सिनेमा हॉल बंद पड़े हैं, और लंबे वक्त तक कोरोना के कारण सिनेमाहालों की हालत सुधरने वाली नहीं है। ऐसे में निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर रिलीज कर रहे हैं। परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और शालिनी पांडे अभिनीत फिल्म “बमफाड़” भी उन फिल्मों  में शामिल हो चुकी है, जो सिनेमाघरों की वजह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से रिलीज हो रही हैं।

फिल्मा बमफाड़ में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय कुमार ने फिल्मीम कैफे से बातचीत करते हुए फिल्मल बमफाड़ की ऑनलाइन रिलीजिंग पर खुशी प्रकट की है। इस फिल्मी के बारे में बात करते हुए अभिनेता विजय कुमार ने कहा ‘फिल्मी काफी बेहतरीन बनी है। मुझे इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण अब इसको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। यह अच्छी बात है कि आज-कल डिटिजल प्लेटफॉर्मों की पहुंच भी बहुत व्यायपक है।’

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए विजय कुमार ने कहा, ‘फिल्मो बमफाड़ में मैं आदित्यक रावल के पिता शाहिद जमाल का किरदार निभा रहा हूं, जो एक पॉवरफुल बिजनेसमैन है  और कारोबार की दुनिया में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी मजबूत पैठ रखता है।’

विजय कुमार आगे कहते हैं, ‘फिल्मो की कहानी काफी रोचक है। इसके बारे में खुलकर बात करना ठीक नहीं होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्मो काफी पसंद आएगी। मैं इस फिल्मब का हिस्सात बनकर बेहद खुश हूं। बतौर अभिनेता मैं अपने किरदार से काफी संतुष्ट‍ हूं।’

बता दें कि रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म बमफाड़ 10 अप्रैल को डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है। रंजन चंदेल निर्देशित इस फिल्मा में आदित्या रावल, शालिनी पांडे, विजय कुमार, जितन सरना, विजय वर्मा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment