नालंदा में बेखौफ बदमाशों का जज पर हमला, गाड़ी पर पथराव

अजय वर्मा

पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुख्यमंत्री के गृहजिले नालंदा में जज को ही निशाना बना डाला। बदमाशों ने जज की गाड़ी पर पथराव करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।

- Advertisement -

घात लगाकर बनाया निशाना

जानकारी के मुताबिक हिलसा कोर्ट में पदस्थापित एडीजे-1 जयकिशोर दुबे जब कोर्ट से अपने आवास लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। अपराधियों ने भागने के दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है।

पैदल थे अपराधी

बताया जा रहा है कि सभी अपराधी पैदल थे और घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भागने में सफल रहे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Sponsored
Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment