भोपालः एक तरफ जहां देश का आम आदमी कोरोना महामारी के कहर से कराह रहा है, वही दूसरी तरफ राजनीति के महारथी इसे अवसर मानकर सह-मात का खेल खेलने में मशगुल हैं। मामला मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ा है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में एक केस दर्ज किया गया है। कमलनाथ पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगा है।
कांग्रेस नेता कमलनाथ पर धारा 188 और 54 के तहत क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर दिया गया है। कमलनाथ ने कोरोना को भारतीय वेरिएंट कहा था। शुक्रवार को कमलनाथ ने केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया था।
दरअसल कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा था, आज ब्लैक फंगस आ गया, मैंने अखबार में पढ़ा कि व्हाइट फंगस भी आ रहा है। यह बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट हैं। यह गांव-गांव में फैल रहा है। पहले यह चीन के कोरोना के नाम से शुरू हुआ अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना बन गया है। उन्होंने कहा था कि वैज्ञानिक इसे इस नाम से बुला रहे हैं, केवल भाजपा के सलाहकार इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ कोरोना वायरस को लेकर कथित रूप से भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में अपराध शाखा में धारा 188, 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है।