रालोसपा को मिला ओवैसी का साथ, कुशवाहा बने सीएम फेस

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन, बसपा, देवेंद्र यादव की समाजवादी जनता दल और ओमप्रकाश राजभर की जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बनाया है। इस गठबंधन ने सीट बांटने के साथ—साथ उपेंद्र कुशवाहा को सीएम फेस भी घोषित कर दिया।

सीटों का हुआ बंटवारा

सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे के मुताबिक बसपा 80 सीट, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 25 सीट, देवेंद्र यादव की पार्टी 25 सीट और बाकी की 113 सीटों पर उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी चुनाव लड़ेगी।

ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट नौजवानों की पार्टी: कुशवाहा

इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट नौजवानों को समर्पित है। बिहार के युवक बाहर के राज्यों में नौकरी के लिए घूमते रहे हैं। गरीब परिवार के लोगों के लिए कोई सुविधा बिहार में नहीं है। गरीबों के लिए बिहार में शिक्षा की सुविधा नहीं हैं। पैसे वालों के बच्चे दूसरे राज्यों में पढाई करते हैं लेकिन गरीब के बच्चे बिहार में नहीं पढाई कर पाते हैं।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment