बिहार में कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, 11,216 संक्रमित हुए स्वस्थ, 96 की मौत

News Stump

पटना: कोरोना का कहर झेल रहे बिहार के लिए अच्छी ख़बर है। राज्य में बीते पांच दिनों से संक्रमण के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 70 हजार से नीचे आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 1,25,342 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 5,920 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं 11,216 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं आई है। 24 घंटे में इस महामारी ने सूबे के 96 लोगों की जान ले ली है।

बता दें रविवार को 6,894, शनिवार को 7,336, शुक्रवार को 7,494 और गुरुवार को 7,752 संक्रमित मिले थे।हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं आई है। सोमवार को विभाग ने 96 लोगों के मौत की पुष्टि की। इसके पूर्व रविवार को 89 लोगों की जान गई थी, जबकि शनिवार को 73 की जान कोरोना संक्रमण से गई थी।

सोमवार को पटना में 1,189 संक्रमित मिले। रविवार को यहां से 1,103, शनिवार को 1,202 संक्रमित मिले थे। कोरोना संक्रमण को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह से एक्टिव केस के आंकड़े भी कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को बीते 24 घंटे में 11,216 लोगों ने कोरोना से जंग जीता है। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 69,697 रह गए हैं, जो कि रविवार को 75,089 थे।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment