देशभर की निगाहें बिहार पर, आगे क्या करेंगे नीतीश कुमार?

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: जदयू कार्यकारिणी की बैठक और नीतीश कुमार के अध्यक्ष पद से हट जाने के बाद बिहार की राजनीति ही नहीं, भाजपा के साथ रिश्तों को लेकर देशभर की निगाहें बिहार पर केंद्रित हो गई है।

पार्टी नेताओं से मिले, राय ली

अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार रविवार को पटना के पार्टी मुख्यालय में अचानक पहुंच गये और शीर्ष नेताओं से अलग—अलग भेंट की और आगे की रनणीति पर राय ली। बंगाल का चुनाव सामने है और अरुणाचल का मामला गर्म है ही। पार्टी ने केंद्रीय कैबिनेट में जगह की मांग कर डाली है।

विपक्षी दल भी इंतजार में

इस हलचल पर बिहार के विपक्षी दल भी नजर रखे हुए हैं। खासकर राजद क्योंकि उसे सरकार में वापस हो जाने की उम्मीद है। राजद नेता शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार को प्रस्ताव दे चुके हैं कि वे भाजपा को छोड़ राजद से हाथ मिला ले।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment