राहुल गांधी देश चलाने लायक नहीं, पुत्रमोह त्यागें सोनिया : शिवानंद

अजय वर्मा

पटना: राजद ने अपने ही पार्टनर कांग्रेस को खरी—खरी सुना दिया कि राहुल गांधी न पार्टी, न देश चला सकेंगे। इस लिहाज से सोनिया गांधी को सलाह दी गई है कि लोकतंत्र बचाने के लिए पुत्रमोह का त्याग करें।

- Advertisement -

बिना पतवार की नाव

ऐसा विस्फोटक बयान कांग्रस की होने वाली अहम बैठक के पहले राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी ने दिया है। उन्होंने बयान में कहा है कि फिलहाल कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है जिसका कोई इसका खेवनहार नहीं है। यह साबित भी हो चुका है कि राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है। जनता तो दूर, पार्टी के लोगों का ही भरोसा उन पर नहीं है।

पुत्र मोह छोड़ना होगा सोनिया गांधी को

उन्होंने कहा कि आज सोनिया जी के सामने एक यक्ष प्रश्न है—पार्टी या पुत्र या पुत्र या लोकतंत्र? उनके लिहाज से देश के समक्ष व्याप्त संकट उन्हें ये बात कहने को मजबूर कर रहा है कि सोनिया जी पुत्र मोह त्याग कर देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए कदम बढ़ायें।

Sponsored
Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment