शपथग्रहण में ‘हिन्दुस्तान’ बोलने से ओवैसी के विधायक को परहेज

पटना: बिहार की नई विधानसभा का सत्र विवाद से शुरू हुआ है। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने नए विधायकों को शपथ दिलायी।

ओवैसी के विधायक की शपथ के दौरान विवाद

ओवैसी के विधायक अख्तरुल इमान के जब शपथ की बारी आई तो उन्होंने शपथ पत्र में लिखे ‘हिन्दुस्तान’ शब्द को बोलने से इनकार किया और उसकी जगह ‘भारत’ का इस्तेमाल किया। विधायक अख्तरुल इमान का नाम जैसे ही सदस्यता की शपथ के लिए पुकारा गया वैसे ही उन्होंने खड़े होकर हिन्दुस्तान शब्द पर आपत्ति जता दी। उनको उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी लेकिन उर्दू में भारत की जगह हिन्दुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने की गुजारिश की जो उन्हें मिली भी।

संविधान की शपथ लेंगे

विधायक ने कहा कि वह भारत के संविधान की शपथ लेना चाहते हैं ना कि हिन्दुस्तान की संविधान की। इस बार ओवैयी की पार्टी के पांच विधायक चुनाव जीते हैं और पहली बार विधानसभा में एंट्री ली है।

जदयू ने किया तंज

इस पर जदयू के कुछ विधायकों ने तंज करते हुए कहा कि जिनको हिन्दुस्तान पसंद नहीं हैं वे पाकिस्तान चले जायें।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक