तेजस्वी को बजट का पता नहीं, 10 लाख नौकरी पर बोले शाह

अजय वर्मा

पटना: तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर गृहमंत्री अमित शाह ने चुटकी ली है और कहा है कि यदि तेजस्वी यादव को बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख नौकरियों का वादा नहीं करते।

- Advertisement -

एनडीए की ही सरकार बनेगी

गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वहां एक चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे। जनता राजद के शासन के 15 साल भूली नहीं है।

दावे से परेशान नहीं

इस चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। इस मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि हम इससे परेशान नहीं है हालांकि यह संभव नहीं है। लगता है कि उन्होंने पूरी तरह से स्टडी नहीं की है। वह बिहार बजट को पूरी तरह से नहीं जानते हैं।

10 नवंबर को मतगणना

बता दें कि बिहार में दो चरणों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को वोटिंग की जाएगी। इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी।

Sponsored
Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment