पटना : भापजा के बाद अब जदयू ने बागियों पर काररवाई की है। पार्टी ने 15 नेताओं को दल विरोधी कार्यों के चलते 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
पूर्व विधायक पर भी एक्शन
पार्टी ने डुमरांव के वर्तमान विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, पार्टी महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुमारी गुप्ता, अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चन्द्रवंशी, औरंगाबाद के तजम्मुल खाँ, पार्टी के रोहतास पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी समेत 15 नेताओं को निकाल दिया है। इनमें संगठन के लोग भी हैं।
भाजपा ने कल लिया था एक्शन
बता दें कि एनडीए की सहयोगी पार्टी भाजपा ने सोमवार को अपने 9 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।