पटना पहुंचा केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर, कल अंतिम संस्कार

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर वायुसेना के विमान से आज दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचा जिसके बाद अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। पटना एयरपोर्ट पर कई नेता मौजूद रहे। वहां पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, लोजपा सांसद वीणा देवी, जाप संरक्षक पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

शनिवार को पटना में होगा अंतिम संस्कार

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कल शनिवार को दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा ले जाया गया जहां विधानसभा अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को एलजेपी कार्यालय में भी रखा गया जहां कार्यकताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वहां हर कोई बिलखते हुए तो कोई उनको याद करते हुए नजर आया।

मंडल मसीहा थे: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि वे मंडल मसीहा थे। उन्होंने स्वर्गीय पासवान को सादगी से भरा, सदा मुस्कुराने वाला और सबका दिल जीतने वाला इंसान बताया। उन्होंने कहा कि वे जाति-धर्म की संकीर्णता में कभी नहीं आए। वे सबसे प्यार करते थे, सब उनसे प्यार करते थे. इसमें दल का कोई बंधन नहीं था। खासकर कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में उन्होंने बहुत ही बेहतर काम किया। पप्पू यादव ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि वे एक बार बिहार का नेतृत्व करें लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment